अपने घर पर ही गणेश पूजा करने जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य ने किया अपील
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रख गणेश चतुर्थी पर्व के लिए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
पत्रकार कैलाश टांडेधमतरी 21 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रख आगामी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर जनता से अपील किया गया है कि वे अपने घरों में ही गणेश पूजा करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक आयोजन की अनुमति विहित शर्तों पर दी जाएगी। इस संबंध में मूर्तिकारों को भी निर्देशित किया जा रहा है। जारी निर्देश अनुसार यथासंभव मूर्ति की साइज छोटी हो एवं अधिकतम चार फीट से कम हो। बताया गया है कि पंडाल की साईज 15×15 से कम होगी और रात्रिकालीन आयोजन/लाउडस्पीकर प्रतिबंधित रहेंगे। पूजा स्थल पर 20 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। सभी को मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। पंडालों के बीच पर्याप्त दूरी रहेगी, ताकि अनावश्यक भीड़ नहीं हो।