रिपोर्ट - राजेश रात्रे
मो.नं.-7987631716
प्रदेश सतनामी समाज के सम्माननीय अध्यक्ष श्री हेमंत सांग जी का बलोदा बाजार प्रवास
उद्देश्य समाज के होनहार प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि
ज्ञात हो कि सतनामी समाज को संगठित करने सशक्त संगठित सतनामी समाज बनाने समाज में एकीकरण की मुहिम पुरे प्रदेश भर में शुरू हो गई है हमारे समाज के सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग जी समाज का प्रथम प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये हैं व श्री सांग जी का प्रदेश सतनामी समाज को सशक्त बनाने के लिए सामाजिक , आर्थिक ,राजनीतिक क्षेत्रों सहित सम्पूर्ण रूप से समाज को एक नई दिशा देने की शुरुआत कर दी है
आदरणीय सामाजिक बन्धुओं , श्री हेमंत सांग जी का इसी तारतम्य के आधार पर समाज के होनहार प्रतिभाशाली परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार व समाज का मान बढ़ाने वाले छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम सतनामी समाज के गौरवशाली जिला व गुरु बाबा घासीदास जी के अवतरण धाम जिला बलोदा बाजार में प्रदेश सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ व समस्त सतनामी समाज के लोगों की संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया जिसमें बलोदा बाजार जिला के वरिष्ठ सामाजिक जनों सहित महिलाओं ने सम्मान समारोह का प्रत्यक्षदर्शी बन बच्चों के सम्मान समारोह में शामिल हुए ।
प्रतिभाशाली बच्चों को प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग जी के कर कमलों से सम्मानित किया गया । सामाजिक जनों सहित बच्चों ने अपने समाज के प्रथम अध्यक्ष श्री हेमंत सांग जी को अपने बीच पाकर गौरवान्वित हुए । श्री हेमंत सांग जी ने मंच पर बच्चों सहित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एकीकरण की मुहिम चालू है । हमारे समाज के विभिन्न संस्थाओं संगठनों से एकीकरण की चर्चाएं चालू है व बहुत जल्द ही समाज एक सशक्त संगठित समाज बनकर हर क्षेत्रों में सफलता हासिल करेंगे ।
आगे श्री सांग जी ने कहा कि सामाजिक बन्धु जन अपने बच्चों को शिक्षा की मूल मंत्र को बच्चों में बताएं व शिक्षा के माध्यम से समाज में आई ए एस ,आई पी एस , डाक्टर , इंजीनियर सहित आला अधिकारी बनाने बच्चों को प्रेरित करें साथ ही हमारे समाज के बच्चों को आत्म निर्भर बनाने हेतु व्यवसाय में लगाकर नौकर नहीं मालिक बनाएं व्यपारी बनाये व कृषि पर भी ध्यान देकर उन्हें आत्म निर्भर होने के लिए उनकी मनोबल बढाई जाए ।
अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री सांग जी ने कहा कि जीवन में तरक्की की एक ही चाबी है शिक्षा और इस शिक्षा को हमें हथियार बनाकर समाज का सर्वांगीण विकास कराना है समाज को मूलधारा में लाना ।
उपस्थिति लोगों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग जी के ओजस्वी बातों को सुनकर जोरदार तालियों से उनका अभिवादन किया ।
उक्त जानकारी सतनामी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश रात्रे ने दी है।