पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़
तुमाबुजुर्ग की गौशाला में कलेक्टर ने किया पौधरोपण
धमतरी 14 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने आज शाम 4.30 बजे गंगरेल डूबान क्षेत्र के ग्राम तुमाबुजुर्ग में स्थित मां अंगारमोती गौशाला में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने गाय की पूजा-अर्चना कर गौमाता का आशीर्वाद भी लिया। इसके पहले उन्होंने गौशाला परिसर का अवलोकन किया तथा जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग करने का ट्रस्टियों को आश्वासन भी दिया। उल्लेखनीय है कि गंगरेल डूबान क्षेत्र के ग्राम तुमाबुजुर्ग के वन क्षेत्र में लगभग 12 एकड़ में स्थित शासकीय अनुदान प्राप्त गौशाला की स्थापना की गई है, जहां पर लावारिस एवं बूढ़े हो चुके गौवंशों को आश्रय देने के उद्देश्य से रखा जाता है। वर्तमान में यहां 300 गायों को संरक्षण दिया गया है। आज लगाए गए पौधों में आम, पपीता, जामुन, अमरूद, कटहल, बरगद, पीपल, गिलोय सहित विभिन्न फलदार व औषधीय महत्व के 250 सहित पौधे सम्मिलित हैं। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा सहित नगर के विभिन्न संगठनों व स्वायत्तशासी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नागरिकों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।