भाजपा सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित* -- *विकास मरकाम - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Sunday, 21 September 2025

भाजपा सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित* -- *विकास मरकाम



 भाजपा सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित* -- *विकास मरकाम 


छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम एक दिवसीय  प्रवास रविवार को ग्राम पंचायत सांकरा में सीसी रोड भूमिपूजन, रंगमंच निर्माण, सिंटेक्स पानी टंकी स्टैंड निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार, सामुदायिक भवन निर्माण लोकार्पण अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार ने उन्नीस महीनों में कई ऐतिहासिक कार्य किया है जिसका सीधा फायदा अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है। कांग्रेस सरकार ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को रोक कर रखा था जिसे विष्णु देव सरकार ने शपथ लेते ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर प्रथम हस्ताक्षर किया जिसका लाभ आज ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा । विकास मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित मे ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए दो साल का बकाया बोनस,3100 रूपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी,अंतर की राशि एकमुश्त प्रदान करना, भूमिहीन खेतिहर मजदूर को दस-दस हजार रुपए, महतारी वंदन के तहत एक हजार प्रति माह सहित अनेक जनकल्याण कारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सभा को जनपद अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य मीना डेमु साहू,जिला उपाध्यक्ष विजय यदु,नरेश सिन्हा, जनपद सदस्य सरिता रंजीता कश्यप ने भी संबोधित किया। इस अवसर पूर्व जनपद सदस्य भवानी यादव, हिरामन ध्रुव, हिरंजय साहू, रोहित यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष होरी साहू,महामंत्री यवन साहू, पूर्व मंडल मंत्री मिलन नेताम,सरपंच गणेश्वर यादव उपसरपंच कन्हैया साहू, पूर्व सरपंच केशव साहू,मोतिमपुर सरपंच हेमलाल साहू,हरदी पूर्व सरपंच सोमनाथ साहू, कमरौद सरपंच तोमेश साहू,बुथ अध्यक्ष नुतन कंवर,सचिव अर्जुन साहू,पंच गण डालेश्वरी ध्रुव,मोहनी ध्रुव, दुलारी साहू मीना कंवर, निर्मला साहू,राजकुमारी कंवर, छगनलाल कंवर,प्रीतराम, त्रिलोक कंवर, हेमलाल साहू भीखम साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post Top Ad