*राजिम कुंभ कल्प के पांचवे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़, राजीव लोचन मंदिर और कुलेश्वर महादेव में उमड़ी भीड़* - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Sunday, 16 February 2025

*राजिम कुंभ कल्प के पांचवे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़, राजीव लोचन मंदिर और कुलेश्वर महादेव में उमड़ी भीड़*

 *राजिम कुंभ कल्प के पांचवे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़, राजीव लोचन मंदिर और कुलेश्वर महादेव  में उमड़ी भीड़*




राजिम ।। राजिम कुंभ कल्प के पांचवे दिन अन्य दिनों की अपेक्षा आज रविवार को भारी भीड़ रही। त्रिवेणी संगम के बीच नदी में भगवान कुलेश्वर नाथ महादेव और राजीव लोचन मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तो का तांता देर शाम तक लगा रहा। राजिम एक ऐसा स्थान हैं, जहां पर हरी और हर दोनों का दर्शन एक साथ होता है। इसी भावना और श्रध्दा के वशीभूत श्रद्धालुओं की भीड़ राजीव लोचन मंदिर और कुलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ पड़ती है। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस प्रशासन के जवान अपनी ड्यूटी निभा रहे है ताकि दर्शनार्थीयों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


फूल प्रसाद बेचने वालों के खिले चेहरे

रविवार को राजिम कुंभ में उमड़ी भीड़ से फूल प्रसाद बेचने वालो की बल्ले-बल्ले हो गई। उनके चेहरे खिल गए है। भीड़ के कारण हुई बिक्री से ये लोग काफी प्रसन्न नजर आए। यह भीड़ देर रात तक लगातार बढ़ती रही। भगवान कुलेश्वर महादेव और भगवान राजीव लोचन के मंदिर मे देर रात तक दर्शन के लिए भक्त लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसके बाद लोग नये मेला मैदान की ओर बढ़ने लगे जहां लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और मीना बाजार का आनंद लिया।  

          

राजीव लोचन मंदिर में मिलता है पीडिया का प्रसाद  

भगवान राजीव लोचन को चढ़ने वाला पीडिया प्रसाद की बिक्री भी भीड़ के कारण काफी हो रही है। राजीव लोचन मंदिर आने वाले हर भक्त पीडिया का यह प्रसाद लेना नही भूल रहे। पीडिया प्रसाद ऐसा प्रसाद है। जो सिर्फ राजिम के राजीव लोचन मे ही मिलता है और किसी मंदिर या तीर्थ में नही मिलने के कारण इस पीडिया प्रसाद की भक्तों में काफी मांग रहती है।

Post Top Ad