प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को प्रधानमंत्री आवास की मांग पत्र सौंपा कविता यादव
मगर लोड -भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कविता यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, जिला प्रभारी मंत्री माननीय टंकराम वर्मा के मगरलोड आगमन पर नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी के समस्या प्रधानमंत्री आवास की मांग पत्र सौंपा गया । जिसमें मंत्री जी ने समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनकर मंत्री मंडल बैठक में विचार करने आश्वासन दिया है। नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 08,09,10, 13, 14, 15 में अभी भी राजस्व रिकॉर्ड में बड़े झाड़ का जंगल अंकित है। जबकि इन वार्डों में नगर पंचायत ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तहसील , महिला बाल विकास परियोजना, कृषि उपज मंडी, विश्राम गृह ,अनुसूचित जनजाति छात्रावास, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, शासकीय महाविद्यालय सहित अनेक शासकीय कार्यालय भवन संचालित है। इन वार्डो में बसे लोगों को 40 वर्ष हो चुका है और शासन के मूलभूत सुविधाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वच्छता योजना के तहत सभी घरों में 17000 -17000 रुपए का शौचालय निर्माण , हर घर जल ,हर घर नल, स्ट्रीट लाइट, सीसी रोड ,पानी निकासी पक्की नाली निर्माण, मकान टैक्स, जलकर सहित सभी लाभ मिल रहा है। इन वार्डों में लगभग 280 परिवार निवासरत हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नगर के हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण इधर-उधर भटक रहे हैं और आवास के लिए मुंह ताकना पड़ रहा है। मांग पत्र सौंपते समय प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, मंडल अध्यक्ष विजय यदु, महामंत्री यवन साहू,पूर्व जनपद अध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कोमल यदु, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष टीकम साहू, पार्षद नरेश अग्रवाल, महामंत्री घनश्याम साहू,बुथ अध्यक्ष निर्मल साहू, शत्रुघ्न पटेल,सुशील जैन,भागा बाई, शांति निषाद,सुकमत यादव,कामिन निषाद,घसनीन यादव, शीतल पटेल,बिनबती पटेल, बुधन्तीन पटेल, भारती सिन्हा, बिमला निषाद,मुकेश्वरी निषाद सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।