"शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में हुआ द्वितीय पालक -शिक्षक संघ का बैठक "
राजिम छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार तथा जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल ,जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा खेलसिंह नायक के निर्देशानुसार शाला स्तरीय द्वितीय पालक शिक्षक संघ का बैठक आज 19 अक्टूबर को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में आयोजित किया गया।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त 14 बिंदुओं के निर्देश को समीक्षात्मक रूप से विस्तार पूर्वक बताया गया। सभी शिक्षकों को आमंत्रित कर तिमाही परीक्षा के परिणाम से पालकों को अवगत कराया गया साथ ही जून से सितंबर तक लगातार विद्यालय में उपस्थिति देने वाले 11 बच्चों को कलम एवं पुष्प भेंटकर अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया। शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा पालक शिक्षक संघ के महत्व से पालकों को अवगत कराते हुए कैसे बेहतर संवाद स्थापित कर बच्चों को बेहतर शिक्षा और शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने पर अपना योगदान दिया जाय पर मार्गदर्शन के साथ विभिन्न विषयों में चर्चा की है। इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच मोहनलाल साहू ने पालक शिक्षक संघ के बैठक कर बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने पालकों प्रेरित किया जा रहा जो छत्तीसगढ़ शासन की सराहनीय कार्य है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूषण लाल साहू,उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी ने भी शिक्षा के प्रति शासन की सकारात्मक सोच ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा को आगे बढ़ाने किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा किया गया।संस्था के वरिष्ठ शिक्षक टीकूराम ध्रुव पालकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि मेरा कोना के अंतर्गत घर में ऐसा वातावरण तैयार करें, जहां बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। प्रत्येक पालक बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करें, उन्हें समय निर्धारण के लिए प्रेरित करें। बच्चों ने स्कूल में क्या सीखा इसकी जानकारी ले। उनकी अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा करें, अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों के सामने अपने विचार व्यक्त करें ताकि उनमें भी बेझिझक बोलने का क्षमता विकसित हो। पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करें। स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूल स्तर में बस्तारहित शनिवार के माध्यम से सीखने योग्य गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमो, खेलकूद का आयोजन करने। बच्चों के आयु तथा कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी देने, जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने जिससे कि बच्चों को भविष्य में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। न्योता भोज के लिए प्रेरित करने जिससे कि शुभ अवसरों में बच्चों को पौष्टिक व रुचिकर भोजन उपलब्ध हो। विभिन्न प्रतियोगिकी परीक्षाओं व छात्रवृत्ति सम्बन्धित विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाई के बारे में जानकारी प्रदान किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, FLN के बारे में सविस्तार जानकारी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लालजी सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन प्रदीप कुमार साहू द्वारा किया गया ।विद्यालय स्तरीय बैठक में संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा,सरपंच मोहनलाल साहू,अध्यक्ष भूषण लाल साहू ,श्यामगिरी गोस्वामी, झम्मन सेन ,सुखनन्दन सेन,सुरेश कुमार,जीवननाथ, तुलाराम ध्रुव,रामगुलाल साहू,फग्गू राम ध्रुव,उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी,तारा साहू,मनीषा साहू,यशोदा साहू,रेखा यादव, गोदावरी ध्रुव,पुनिया ध्रुव,रेखाबाई यादव सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य 28 पालकगण एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।