शिक्षक संघ ने त्रैमासिक परीक्षा संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को सोपा ज्ञापन
राजिम गरियाबंद जिले की पांचवी आठवीं की त्रैमासिक परीक्षा 28 सितंबर से आरंभ होने जा रही है त्रैमासिक परीक्षा में भी प्रधान पाठकों को अलग-अलग स्कूल भेजा जा रहा है शिक्षक संघ रायपुर संभाग के अध्यक्ष रामनारायण मिश्र ने ज्ञापन देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि संस्था प्रमुखों को ही अपने स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षा लेने दिया जाए अलग-अलग स्कूलों में ना भेजा जाए साथ ही प्रश्न पत्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिलवाया जावे क्योंकि प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में परीक्षा के लिए राशि का आवंटन नहीं दिया जाता जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पर तुरंत संज्ञान लेने की बात कही ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी रामनारायण मिश्रा , सचिव आत्माराम साहू कोषाध्यक्ष अध्यक्ष किशोर निर्मलकर सह सचिव राजेंद्र कुमार नाग, पति राम यादव फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक यशवंत कुमार साहू आदि उपस्थित थे l