शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में एफ एल एन का बेसलाइन आंकलन हुआ" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 25 September 2024

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में एफ एल एन का बेसलाइन आंकलन हुआ"

 "शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में एफ एल एन का बेसलाइन आंकलन हुआ" 

 




जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा विभाग गरियाबंद मिशन संचालक  जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल,जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत ,जिला समन्वयक समग्र शिक्षा खेलसिंह नायक के आदेशानुसार बच्चों के शैक्षणिक विकास में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु चलाये जा रहे "गौरव गरियाबंद"  तहत आज शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में कक्षा पहली से पांचवी तक दर्ज 103 बच्चों का FLN   बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान  के तहत हिंदी एवं गणित विषय के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ,सरपंच  एवं सदस्यों के  उपस्थिति में  बेसलाइन आंकलन ओ एमआर  शीट में दिए गए टूल्स के आधार पर लिया गया। हिंदी विषय के टूल्स वर्ण और अक्षर पहचान,दो अक्षर वाले सरल शब्द,आयु उपयुक्त अज्ञात पाठ से आठ-दस वाक्य पढ़ना, गणित में एक से बीस तक गणना और अंक पहचान 1 -9संख्या का जोड़ना- घटाना,1से9999तक अंक पहचान गणना, दो अंको की संख्या का जोड़ना-घटाना,तीन अंको का जोड़ना-घटाना, कलेण्डर में तिथि और दिन की पहचान, तिथियां और महीनों को क्रम में व्यवस्थित करना, घड़ी में समय देखना  के द्वारा सभी बच्चों का आंकलन किया गया।शतप्रतिशत बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया।दिये गए उत्तर के आधार पर ओ एम आर शीट में गोला को सदस्यों के उपस्थिति में भरा गया।बेसलाइन आंकलन में बच्चों द्वारा सही जवाब दिये जाने पर शाला प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा  बच्चों एवं शिक्षकों का प्रशंसा किया गया। बेसलाइन आंकलन कार्यक्रम में सरपंच मोहनलाल साहू,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भूषण लाल साहू,वरिष्ठ नागरिक लखनलाल साहू ,उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी, सदस्य इंद्राणी साहू, मनीषा साहू, गीता साहू,गोदावरी साहू,पुनिया ध्रुव प्रधानपाठक  भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षक गण टीकूराम राम ध्रुव, रेखराम निषाद,प्रदीप कुमार साहू उपस्थित थे।

Post Top Ad