सेजेस राजिम में गुरु पूर्णिमा पर गुरु सम्मान कार्यक्रम
राजिम : शासकीय राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम, में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार सारस्वत एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी के निर्देश पर गुरु पूर्णिमा को बहुत ही उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया। विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा को विशेष तौर पर मनाने के लिए शासन से विशेष निर्देश भी प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । उसके पश्चात सेजेस प्राचार्य संजय एक्का के द्वारा निर्मित गुरु की महिमा पर आधारित वीडियो एल्बम विद्यार्थियों को दिखाया गया। प्राचार्य संजय एक्का सहित सभी शिक्षकों ने एक-एक कर अपने उद्बोधन में गुरु के महत्व को बताया। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को टीका लगाकर, गुलदस्ता और श्रीफल भेंट कर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। हिंदी माध्यम के गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिखा महाडिक एवं श्रीमती अंजू मार्कंडेय तथा इंग्लिश मीडियम के कार्यक्रम का संचालन नारायण लाल साहू ने किया। पिंकी तारक ने आभार व्यक्त किया। शिक्षकों में बी एल ध्रुव, एम के चंदन, एम एल सेन, सागर शर्मा, कमल सोनकर, संतोष सूर्यवंशी, समीक्षा गायकवाड, गोपाल देवांगन, मधु गुप्ता, विक्रम ठाकुर, पूजा मिश्रा, साक्षी चंद्राकर, नीता यादव, सरिता साहू, कैलाश साहू, अंगेश गंगेले , अजय गिरी गोस्वामी, राकेश साहू, प्रेमलता ठाकुर, नंद कुमार साहू, नेतराम साहू, नेहा सिंह, जमील अहमद, जितेन्द्र साहू, उपासना भगत, पुर्णेंद्र बाघमार आदि ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।