बी.एड.प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा राजिम के बी. एड.प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा श्रीमति सारिका साहू सहायक प्राध्यापिका के मार्गदर्शन मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुडेनी मे *एक पेड़ माँ के नाम* के तहत वृक्षारोपण किया गया! साथ ही पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया!इस अवसर पर बुडेनी हाई स्कूल के प्राचार्य -श्री राजेश कुमार पाटकर तथा अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित थे!बी. एड. प्रशिक्षणार्थियों मे चंद्रहास, तुलेश्वरी, मीणा, खुमेन्द्र, डालेश्वरी, शशिकला, नंदनी ने सहायक प्रध्यापिका -श्रीमती सारिका साहू के मार्गदर्शन मे विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों रोपित करके *पर्यावरण जागरूकता तथा वृक्षारोपण* का सन्देश दिया!