"शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में उमंग उत्साह के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव"
राजिम छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत एवं मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा खेलसिह नायक के निर्देश पर आज शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन 26 जून को शाला प्रांगण में किया गया।प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का निरीक्षण करने जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल द्वारा स्कूल निरीक्षण के लिए नियुक्त अधिकारी सहायक संचालक रेशम पालन विभाग गरियाबंद शिवकुमार पटेल पहुंचे।उन्होंने स्कूल के सभी दस्तावेज ,शाला परिसर,शौचालय, किचन,एवं सभी अध्यापन कक्षो का निरीक्षण कर साफ सफाई पर प्रसन्नता कर आज उपस्थित बच्चों से बातचीत किया।नवप्रवेशी बच्चों से बातचीत कर गणवेश, पाठ्यपुस्तक वितरण की जानकारी ली गई।विद्यालय में सभी कार्य व्यवस्थित मिलने पर खुशी जाहिर कर शिक्षकों को बधाई दी।शाला शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं भारतीय संविधान के जनक डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के कि
छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया।नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर ,पुष्प भेंटकर एव मुँह मीठा करवाकर स्वागत वंदन अभिनन्दन अतिथियों द्वारा किया गया ।अतिथियों द्वारा आज उपस्थित98 बच्चों को शासन से प्राप्त निशुल्क पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया एवं आज शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत गरम मध्यान्ह भोजन में अशोक कुमार साहू द्वारा अपने भतीजी के शुभविवाह के खुशी में बच्चे को न्यौता भोजन दिया गया ,दाल ,चावल,सब्जी पापड़ के अलावा अतिरिक्त पोषण के रूप में केला, जलेबी, खीर पूड़ी बच्चों को परोसा गया ।भोजन अतिरिक्त पोषण पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न दिखे। में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल साहू सरपंच,अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी ,विशेष अतिथि के रूप में पालक सदस्य भूषणलाल साहू,इंद्राणी साहू,मनीषा साहू,लक्ष्मी यादव,चित्ररेखा यादव ,डुमेश्वरी साहू,तारा बाई साहू उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्रधानपाठक राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा स्वागत भाषण के साथ शासन द्वारा बच्चों के हित में चलाए जा रहे योजनाओं को बिंदु वॉर बताया गया।निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, मध्यान्ह भोजन,स्वास्थ्य जांच,निःशुल्क साइकिल वितरण, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट, राज्य छात्रवृत्ति, जवाहर नवोदय, एकलव्य विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष योजना इस सत्र से 10वी 12वी कक्षा में अध्ययन रत बच्चों को नीट एवं जेईई को निशुल्क कोचिंग एवं एक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजन किए जाने सम्बंधी जानकरी को विस्तार पूर्वक बताया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरपंच मोहनलाल साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की प्रसंशा कर अपने ग्राम के विद्यालय में बच्चों को संस्कार के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दिया गया। और बच्चों एवं शिक्षा के विकास में हरसम्भव सहयोग के प्रदान करने आश्वत किया। बच्चों कोभूषण लाल साहू एवं वेदलता गोस्वामी द्वारा आशीर्वचन के रूप में सम्बोधित करते हुए नियमित स्कूल आने एवं मन लगाकर अच्छा से पढ़ाई कर अपने माँ बाप एव गांव का नाम रोशन करने प्रेरित किया गया।आभार प्रदर्शन शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने वालों शिक्षक लाल सिन्हा, टीकूराम ध्रुव, प्रदीप कुमार साहू,रेखराम निषाद,सफाई मित्र रूपेश्वर साहू रसोइया भगवती साहू,गोदावरी, पंचों बाई साहू, पालक चेमन ध्रुव,चुन्नीलाल साहू,गुमेशसाहू,डीलेश ध्रुव सनत साहू,वेदांत सेन,पेशान्त साहू,भविष्य ध्रुव,भावेश यादव,लुप्ताजंलि गोस्वामी,ठामेश्वरी साहू,दिव्या साहू सहित आज 98 बच्चे उपस्थित रहे।


