नदी किनारे बसे ग्रामवासियों को सतर्क करने कहा गया
पत्रकार कैलाश टांडे मगरलोड
धमतरी 28 अगस्त 2020/ रविशंकर सागर बांध गंगरेल में जल भराव क्षमता 90 प्रतिशत है। अनुविभागीय अधिकारी, जल प्रबंध, उप संभाग क्रमांक 09 गंगरेल ने बताया कि कैचमेंट क्षेत्र में वर्षा के कारण लगातार जल भराव हो रहा है एवं 30 हजार क्यूसेक पानी की आवक है। पानी की आवक से जल भराव बढ़ने की वजह से बांध से 20 हजार क्यूसेक जल नदी में प्रवाहित किया जा सकता है। उन्होंने थाना प्रभारी रूद्री को नदी किनारे बसे सभी ग्रामवासियों को सतर्क करने एवं उच्च अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित करने कहा है, जिससे बाढ़ से किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।