माड़मसिल्ली बांध का नामकरण बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम से
धमतरी 19 अगस्त 2020/ जल संसाधन विभाग के तहत जिले में स्थित माड़मसिल्ली बांध का नया नामकरण ’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव बांध’ किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गत दिनों इस बांध के नए नाम की घोषणा की गई थी।