करेली छोटी में सीख प्रशिक्षण - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 25 July 2020

करेली छोटी में सीख प्रशिक्षण

करेली छोटी में सीख प्रशिक्षण

पत्रकार कैलाश टांडे



धमतरी मगरलोड शिक्षा विभाग एवं युनिसेफ के निर्देश में सीख कार्यक्रम संचालित कर बच्चों को विभिन्न गतिविधि कराई जा रही है । इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक एवं नवीन प्राथमिक शाला करेली छोटी संकुल मेघा में वालिन्टियर्स  का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में संकुल समन्वयक हलधर साहू,प्रशिक्षक नेमीन साहू,प्रधान पाठक द्वय देवेन्द्र कुमार साहू एवं रामलाल चन्द्राकर अतिथि चोवाराम,राजेन्द्र कुमार,प्रयागदास वैष्णव  ने कार्यक्रम का शुरूआत किया।जिसमें संकुल समन्वयक ने सीख कार्यक्रम में वालिंटियर्स द्वारा बच्चों को कैसे अध्यापन करायेंगे इस संबंध में विस्तार से जानकारी दिया ।उन्होंने सीख कार्यक्रम को गतिशील बनाये रखने लगातार के लिए सीख केंद्रों का अवलोकन कर रहे हैं ।जिससे सफलता पूर्वक  सीख कार्यक्रम संचालित हो रहा है ।शिक्षक सलेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि सीख कार्यक्रम में वालिंटियर्स को गतिविधि आधारित बच्चों को  कैसे अध्यापन करायेंगे ।साथ ही स्टडी मटेरियल को व्हाट्स ग्रुप में भेज कर वालिंटियर्स को कैसे बच्चों को पढ़ाने के तरीके को बताया, जिससे बच्चे आसानी से समझ सकें ।प्रशिक्षक नेमीन साहू ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, महत्व,वालिंटियर्स की भूमिका  एवं  सीख कार्यक्रम के बारे में विस्तार से वालिंटियर्स को जानकारी दिया कि सोशल डिस्टटेंसिग का पालन करते हुए किस प्रकार से गतिविधियाॅ करायें जाना है ।इस अवसर पर संकुल समन्वयक हलधर साहू,प्रशिक्षक नेमीन साहू, प्रधानपाठक द्वय देवेन्द्र कुमार साहू, रामलाल चन्द्राकर,शिक्षकगण सलेन्द्र कुमार साहू, अमृत लाल साहू,नरेश कुमार साहू, गजेन्द्र कुमार चेलक, साधना साहू,मोहन लाल साहू, सफाईकर्मी रूपूराम,शेखरचंद धीवर,वालिंटियर्स कुमारी ललिता,कुमारी उर्वशी, कुमारी नीलिमा,कुमारी प्रियंका,
कुमारी द्रौपदी,कुमारी योगेश्वरी,कुमारी मुकेश्वरी,राजेन्द्र कुमार, जागेन्द्र कुमार, तुपेश्वर साहू,विष्णु राम, पूजारानी निर्मलकर, भूनेश्वरी साहू, चोवाराम साहू, भारती निषाद,प्रयागदास वैष्णव,भूनेश्वरी निषाद,आदि उपस्थित थे ।

Post Top Ad