पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़ का रत्न
8964081105
गुना की घटना के विरोध संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
रायपुर, 16 जुलाई 2020। आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ एससी एसटी ओबीसी संयुक्त मोर्चा के द्वारा मध्य प्रदेश के गुना जिले में दलित समाज के किसान परिवार के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक ह्रदय विदारक घटना को अंजाम दिया गया। घटना गुना के कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज और लात से पीटाई कर घसीटा गया। घटना के विरोध में डॉ बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। गुना में पीड़ित राजकुमार अहिरवार का परिवार जिस ज़मीन पर कई पुश्तों से खेती कर रहा था उस ज़मीन का उसके पास पट्टा नहीं था, SDM उस ज़मीन को ख़ाली कराने पहुँचे और खड़ी फ़सल पर JCB चलवा दी, परिवार ने विरोध किया तो पूरे परिवार की पिटाई की। 4 लाख का क़र्ज़ लेकर खेती कर रहे राजकुमार और उसकी पत्नी ने अपनी फ़सल बर्बाद होते देख कर ज़हर खा लिया।संयुक्त मोर्चा के संयोजक एडवोकेट राम कृष्ण जांगड़े ने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और संबंधित पुलिस के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाए। संयुक्त मोर्चा द्वारा राष्ट्रपति के नाम रायपुर कलेक्टर को कल ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रामकृष्ण जांगड़े, गोविंद देवा भोगल, दुर्गेश तंगिल, महेंद्र वर्मा, अग्निशदेव, संजीव, एके रामटेके, हेमंत जोशी, रेखा गोंडाने, जितेंद्र सोनकर, रतन गोंडाने, अशोक कुमार भारती, दिनेश, अंजू मेश्राम, रघुनंदन, अजय कुमार, तीरथ राज भारती,राम सनेही जांगड़े, बेदराम डेहरिया व डॉक्टर हामिद उल्ला खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।