बड़े करेली थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही 22 जुवाड़ी हुआ गिरफ्तार 185000 जप्त, बड़े जुवाङी हुए सक्रिय - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Sunday, 19 July 2020

बड़े करेली थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही 22 जुवाड़ी हुआ गिरफ्तार 185000 जप्त, बड़े जुवाङी हुए सक्रिय



पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़ का रत्न
8964081105//7999169092
छत्तीसगढ़ धमतरी मगरलोड करेली बड़ी चौकी प्रभारी द्वारा  बड़ी कार्यवाही मगरलोड थाना  सील होने से   52 पत्ती खेलने वाले युवा  जुवाङी के  हौसला बुलंद निडर होकर पुलिस के आंख में मिचौली खेल लगातार 4 महीने से गाड़ियों का अलग-अलग क्षेत्र में जाकर अपना अड्डा जमाता था बार-बार ग्रामीण के शिकायत होने पर मगरलोड थाना प्रभारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा था अचानक मगरलोड में कोरोनावायरस पाए जाने पर मगरलोड पुलिस थाना को सील  होने पर 52 पत्तियों का जमावड़ा लगा रहता था  जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री बी. पी. राजभानु के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किए जाने पर धमतरी पुलिस लगातार असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान दिनांक 18/07/2020 की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मगरलोड क्षेत्रांतर्गत पठार धरसा जंगल में आसपास के अन्य जिलों के जुआरी इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कुरूद श्री गगन वाजपेई के नेतृत्व में थाना कुरूद, चौकी करेलीबड़ी एवं रक्षित केंद्र धमतरी की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल रवाना किया ग
          उक्त टीम के द्वारा पठार धरसा जंगल के पास जाकर देखने पर सुनसान क्षेत्र में कई कार एवं मोटरसाइकिल खड़ी होने से तत्काल घेराबंदी करते हुए दबिश दी गई कि पुलिस को आते देखकर कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए तथा जुआ खेल रहे 22 जुआरी रंगे हाथ पकड़े गए, जिनके कब्जे से कुल ₹185200/- नगद, 52 पत्ती ताश एवं 20 नग मोबाइल जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपी धमतरी के आसपास रायपुर, महासमुंद एवं बालोद जिले के निवासी है जो जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
 गिरफ्तार आरोपियों के नाम निम्नानुसार है-
01. टीकमचंद पिता उदेराम निषाद उम्र 45 वर्ष साकिन गाड़ाडीह थाना मगरलोड धमतरी
02. देव शरण यादव पिता झलक राम यादव उम्र 21 वर्ष साकिन महासमुंद शिव चौक थाना कोतवाली जिला महासमुंद
03. टुकेश्वर साहू पिता भुवनलाल साहू उम्र 35 वर्ष साकिन कपालफोडी थाना मगरलोड जिला धमतरी 
04. पारस मणि साहू पिता दयाराम साहू उम्र 23 वर्ष साकिन नवागांव (खिसोरा) थाना मगरलोड जिला धमतरी
05. हरीश साहू पिता स्वर्गीय चरण सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन सांकरा थाना नगरी जिला धमतरी 06. इरदीश अहमद पिता रफी अहमद उम्र 30 वर्ष साकिन नगरी थाना नगरी जिला धमतरी 07. देवेंद्र ध्रुव पिता ईश्वर ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकिन कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी 
08. दीनदयाल साहू पिता कृष्णा साहू उम्र 56 वर्ष साकिन भिरई थाना गुरुर जिला बालोद
09. देवेश यदु पिता रामनारायण उम्र 37 वर्ष साकिन गुडरुपारा चौक थाना कोतवाली जिला महासमुंद 
10. बिल्लू उर्फ मृत्युंजय भोई पिता अजय भाई उम्र 21 वर्ष साकिन सोमवारी बाजार नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर 
11. शिवा निषाद पिता व्यास निषाद साकिन लटर्रापारा नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर 
12. हिमाचल चक्रधारी पिता तोरण चक्रधारी उम्र 23 वर्ष साकिन सिवनी थाना अर्जुनी जिला धमतरी
13. जितेंद्र चक्रधारी पिता तोरण चक्रधारी उम्र 27 वर्ष साकिन सिवनी थाना अर्जुनी जिला धमतरी 
14. डामन लाल साहू पिता रमाकांत साहू उम्र 25 वर्ष साकिन कोसागोंदी थाना गुरुर जिला बालोद 
15. सजन यादव पिता बालमुकुंद यादव उम्र 54 वर्ष साकिन खिसोरा चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी 
16. दशरथ उर्फ गैंदलाल साहू पिता कांता राम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन गाड़ाडीह (ठेकला) थाना मगरलोड जिला धमतरी
17. प्रवीण राजपूत उर्फ राज ठाकुर पिता जयकरण ठाकुर उम्र 31 वर्ष साकिन शीतला पारा नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर 
18. राजकुमार निषाद पिता मनोहर निषाद उम्र 31 वर्ष साकिन पंचवानी चौक नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर 
19. पूरण लाल देवांगन पिता स्वर्गीय सुकालू देवांगन उम्र 32 वर्ष साकिन गाड़ाडीह थाना मगरलोड जिला धमतरी
20. विवेक मिश्रा पिता स्वर्गीय परमहंस मिश्रा उम्र 38 वर्ष साकिन ब्राह्मण पारा नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर
21. गणेश राम पिता सहदेव धोबी उम्र 35 वर्ष साकिन सिंधौरीकला थाना कुरूद जिला धमतरी 
22. रमेश मानिकपुरी पिता स्वर्गीय लखनलाल उम्र 44 वर्ष साकिन खिसोरा चौकी करेली थाना मगरलोड जिला धमतरी 
 *गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से की गई बरामदगी -* 
₹185200 नगदी रकम
04 गड्डी 52 पत्ती ताश 
14 नग टच स्क्रीन एंड्राइड मोबाइल, 06 नग की-पैड मोबाइल 
*कार* - 1.सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 05 सी 2436 2.रिट्ज कार क्रमांक सीजी 07 एजे 0391, 3.स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एलएच 6132, 4.बोलेरो क्रमांक सीजी 05 एक्स 9004, 5. क्रेटा क्रमांक सीजी 05 एई 9500, 6.कार क्रमांक सीजी 05 एडी 7300
18 नग मोटरसाइकिल 

         इस प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कुरूद गगन वाजपेई के नेतृत्व में थाना कुरूद के प्रधान आरक्षक अनिल यदु, पवन चंद्राकर, देवेंद्र राजपूत, आरक्षक रामकुमार कमलवंसी, गोपाल चंद्राकर व चौकी करेली बड़ी एवं रक्षित केंद्र की संयुक्त टीम के द्वारा मगरलोड के पठार धरसा जंगल में रेड कार्यवाही करते हुए 22 जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ कर उनके कब्जे से ₹185200/- नगदी रकम, 20 नग मोबाइल, 06 नग कार एवं 18 नग मोटरसाइकिल सहित 52 पत्ती ताश बरामद करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने में सफलता अर्जित किया गया है।

Post Top Ad