प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
आर.बी.सी. 6-4 के तहत
पत्रकार कैलाश टांडे
धमतरी 29 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत भखारा के वार्ड क्रमांक 02 निवासी श्री बिशालराम की पानी मेें डूबने से 14 मार्च 2019 को मृत्यु हो गई। इसके मद्देनजर मृतक के पुत्र श्री खूबलाल को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। भखारा के ही वार्ड क्रमांक 03 के श्री जागेश्वर साहू की पानी में डूबने से 04 अगस्त 2019 को मृत्यु हो गई, फलस्वरूप उनके पिता श्री गुलशन कुमार को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह धमतरी तहसील के सेनचुवा निवासी श्री केशव पटेल की पानी में डूबने से 15 अगस्त 2019 को मृत्यु हो गई, इसके मद्देनजर उनकी पत्नी श्रीमती श्यामा बाई को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कुरूद तहसील के ग्राम सिर्री निवासी श्री घनश्याम ढीमर की (आकाशीय बिजली) गाज गिरने से 10 जून 2020 को मृत्यु हो गई, फलस्वरूप उनकी पत्नी श्रीमती हुमेश्वरी को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।