भू-अभिलेख शाखा में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्रियों का किया जाएगा विक्रयक्रय करने के इच्छुक व्यक्ति 10 अगस्त को आवेदन कर सकते हैं प्रस्तुत
पत्रकार कैलाश टाडेधमतरी 28 जुलाई 2020/ कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित भू-अभिलेख शाखा में अनुपयोगी सामग्री जैसे कम्प्यूटर सह उपकरण, प्रिंटर, फर्नीचर, फोटोकाॅपी मशीन एवं अन्य सामग्रियों को ’जहां है, जिस हालत में है’ के आधार पर विक्रय किया जाना है। कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपयोगी सामग्रियों के क्रय करने के इच्छुक व्यक्ति आगामी 10 अगस्त को कार्यालयीन अवधी में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। जबकि 07 अगस्त को विक्रीत की जाने वाली सामग्रियों का अवलोकन किया जा सकेगा। इसकी विस्तृत जानकारी कलेक्टोरेट के सूचना पटल पर चस्पा की गई है तथा जानकारी का अवलोकन जिले की वेबसाईट http://dhamtari.gov.in पर भी किया जा सकता है।
बताया गया है कि एक ही सामग्री के लिए एक से अधिक क्रेता होने पर कार्यालय द्वारा जारी निःशुल्क आवेदन पत्र भरकर जमा किया जाएगा। उसके लिए कोई अमानत राशि निर्धारित नहीं की गई है। आवेदन पत्र में क्रय की जाने वाली राशि (प्रति नग) का उल्लेख आवेदक द्वारा किया जाएगा। क्रय समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर ’उच्च खरीदी मूल्य’ के दृष्टिगत क्रेता का चयन किया जाएगा। क्रय समिति द्वारा निर्धारित शर्तों के आधार पर उक्त सामग्रियों के विक्रय उपरांत सामग्रियों के परिवहन/उठाव एवं अन्य अनुशंगित व्यय का वहन क्रेता द्वारा किया जाएगा।